बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में मानव श्रृंखला की तैयारी व अपराध नियंत्रण गोष्ठी का आयोजन किया गया।बैठक पुलिस निरीक्षक के कार्यालय परिसर में सभी एसएचओ के साथ किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए पुनि मिश्रा ने कहा कि सरकार की ओर से घोषित मद्य निषेध को लेकर प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी पुरी कर ले.रुट चार्ट तैयार हो चुकी है।सभी एसएचओ रुट चार्ट को बेहतर ढंग से समझ कर मानव श्रृंखला की तैयारी पुलिस स्तर पर करें।वहीं श्री मिश्रा ने सभी एसएचओ के साथ थानों में लंबित नन एसआर कांडो के संबंध में थानावार जानकारी लेकर कांड के जांच व निष्पादन के संबंध में कई जानकारी व दिशा-निर्देश दिया।वहीं बैठक में पुलिस निरीक्षक ने सीमावर्ती थानों के एसएचओ को सीमा पर गहन नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि शराबबंदी कानून को पूर्णरुप से धरातल पर उतारने के लिए कार्य करें।कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन कर अथवा लेकर सीमा के अंदर न आ पायें।इसके लिए सख्ती से गश्ती करे।गश्ती में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कह कि कानून सबके लिए बराबर है।उधर बैठक में सभी एसएचओ को वारंटियों की धड़-पकड़ करने, गश्ती समय पर निकालने,बैंक की सुरक्षा में कोताही नहीं बरतने एवं कांड के निष्पादन पर तेजी लाने का निर्देश दिया।बैठक में पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ हरे राम साह,किशोर कुणाल झा, प्रेमलाल पासवान, बिक्रम कुमार झा, अरुण कुमार, मो. साजिद आलम, अशोक कुमार, संजय कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।