मधुबनी संवाददाता : पुलिस ने मंगलवार को जिले के बाबुबरही थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक बडे़  अपराधी गिरोह का उद्भेदन कर चार अपराधियों को हिरासत में लिया है।वहीं अपराधियों के पास से भारी मात्रा में लूटे गये जेवरात, मोबाईल,घड़ी, टार्च, दो देशी कट्टा व तीन गोली बरामद किया गया है।सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी की गयी है।छापेमारी के संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए चोरी, लूट, व डकैती कांड के अनुसंधान में कई लोगों को चिन्ह्ति किया गया था।वहीं एसपी ने बताया कि उक्त गिरोह के लोगों ने नेपाल में भी कई कांडो को अंजाम दिया है।एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी में  कलुआही थाना के कृष्ण कुमार पासवान, दरभंगा जिले के केवटी थाना के मुकेश पासवान, दरभंगा सदर के देवकुमार पासवान व बिस्फी थाना क्षेत्र के छछुआ टोला के मो.हदीस को गिरफ्तार किया गया है।एसपी के अनुसार गिरफ्तार हुए अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।कृष्ण कुमार पासवान के खिलाफ रहिका थाना में तीन कांड, राजनगर थाना में छह कांड, लौकहा थाना में चार सहित खजौली व बिस्फी थाना में कई कांड दर्ज किये गये थें।वहीं मुकेश पासवान के खिलाफ जिले के अंधराठाढ़ी, खजौली, राजनगर, दरभंगा के कमतौल, मोतिहारी के रक्सौल व आरएस शिविर में कांड दर्ज है।वहीं देवकुमार पासवान के विरुद्ध कुल सात कांड दर्ज है।जिसमें लदनियां, राजनगर, खजौली,अरेर व बिस्फी में मामला दर्ज है।उधर एसपी ने बिस्फी के मो.हदीस के खिलाफ आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मो.हदीस के खिलाफ कुल पांच मामला दर्ज है।जिसमें बिस्फी थाना क्षेत्र के चार मामला व एक मामला कमतौल थाना में दर्ज है।एसपी ने छापेमारी टीम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में  रहिका एसएचओ रुपक रंजन सिंह, लदनियां एसएचओ पंकज आनंद, पंडौल एसएचओ अनिल कुमार, बिस्फी एसएचओ अमित कुमार, बाबुबरही एसएचओ इंद्रदेव दास, जयनगर थाना के पुअनि ललन पासवान, नगर थाना के पुअनि राजेश कुमार, मनोज कुमार, तकनीकी सेल के मधुसूदन व डॉनसन कुमार शामिल थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post