बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बेतौना पंचायत के हरदिया टोल में बीती रात आग लग जाने से तीन घर सहित तीन मवेशी की मौत हो गयी।वहीं आग में एक बाईक व दो साईकिल जलकर खाक हो गया है।घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर अगलगी का जायजा लेकर तीनों पीड़ित परिवार को प्रति परिवार 9800 रुपैया प्रदान कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।मिली जानकारी के अनुसार रात के करीब एक बजे जदयू नेता नसीम नदाफ के घर अचानक आग की लपटें निकलने लगी।आग पर काबू पाने के प्रयास में नसीम नदाफ बूरी तरह जख्मी भी हो गया।वहीं प्रयास के बावजूद नसीम के मवेशीघर में बंधे एक गाय, एक बछड़ा व एक बकरी जलकर खाक हो गयी।वहीं नसीम के घर से आग की तेज लपटें बगल के विकाउ यादव के दलान तक जा पहुंची।जिसके कारण विकाउ यादव का दलान भी जलकर खाक हो गया।आग पर ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद काबू पाया।अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने बताया कि तीनों परिवार की ओर से तीन लाख की क्षति बतायी गयी है।राजस्व कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है।वहीं मवेशी के मारे जाने की रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन की ओर से मिलने वाली राशि पीड़ित परिवार को दी जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post