मधुबनी। कन्हैया मिश्रा : सूबें में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद मधुबनी में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।वहीं शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि शराब के मुख्य धंधेबाज पंडौल थाने के रघुनाथपुर गांव के कमलेश यादव छापेमारी की सूचना पाकर फरार होने में सफल हो गया।पुलिस कमलेश यादव को गिरफ्तार करने के लिए अभी भी छापेमारी कर रही है।पुलिस ने कुल 175 कार्टून विदेशी शराब के साथ तीन लाख नौ हजार नकद बरामद की है।शराब बरामदगी के मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक बर्णवाल ने नगर थाने में प्रेस वार्त्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक पीकप से विदेशी शराब की खेप दरभंगा जाने वाली है।पुलिस अवर निरीक्षक नेसार अहमद पैंथर जवानों के साथ सूचना को सत्यापन करने के लिए बाबूसाहेब चौक पर वाहन जांच शुरु कर दी।जिस क्रम में बीआर 07 जी -9329 नम्बर की पीकप आयी।एसपी ने बताया कि उक्त पीकप के जांच के दौरान वाहन पर कुल 15 कार्टून विदेशी शराब लदी पायी गयी।पुलिस ने वाहन चालक पंडौल के मेघौल गांव के राजकुमार यादव से कड़ी पूछताछ की तो शराब बिक्री के एक बड़े कांड का खुलासा हुआ।पुलिस ने चालक से शराब के संबंध में पूछताछ की तो चालक ने बताया कि लहेरियागंज के जयहिन्द साव के घर से शराब ले जा रहा था।पुलिस ने उक्त बयान के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन कर लहेरियागंज में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी।एसपी ने बताया कि जयहिन्द साव के घर से 160 कार्टून जो करीब 1450 लीटर बताया गया है, बरामद किया गया।इसी दौरान पुलिस ने उक्त छापेमारी में जयहिन्द साव के घर से तीन लाख नौ हजार नकद राशि बरामद की।जानकारी दें कि पुलिस के द्वारा बरामद शराब की जानकारों के अनुसार करीब तीस लाख की मार्केट बैल्यू बतायी जा रही है।एसपी ने बताया कि शराब बरामदगी मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय, एसआई नेसार अहमद, एएसआई अंबिका प्रसाद, शंभू प्रसाद यादव , नकुल प्रसाद व पैंथर पुलिस के राजीव कुमार, नंदू सिंह , संजीव कुमार सिंह व अन्य पुलिस जवान शामिल थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post