बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के सौहरोल गांव में अमानवीय हरकत करते हुए गांव के ही मो.मुस्लिम ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल के लिए मधुबनी भेज दिया गया है।पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार सौहरोल की एक युवती अपने नाबालिग बच्ची के साथ आम के बगीचे में जलावन चुन रही थी,इसी क्रम में बच्ची दूसरे बगीचे में चली गयी,जहां आरोपी ने उक्त नाबालिग का पैजामा खोलकर दुष्कर्म किया,हल्ला होने पर जब वादिनी पहुंची तो आरोपी भाग गया,वहीं बच्ची जख्मी व अचेतावस्था में थी।वहीं वादिनी ने आरोप लगाया है कि इलाज के लिए आते समय आरोपी ने पैसे का लोभ देकर मामला को रफा-दफा करने की बात कहीं,नहीं मानने पर मारपीट भी किया।इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को भेजकर आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।