बेनीपट्टी (मधुबनी) : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर आज बुद्धवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बेनीपट्टी प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे यूनियन के प्रखंड सचिव देवेन्द्र ठाकुर राजीव ने बताया की 15 अगस्त को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। साथ ही 13 और 14 अगस्त को रोडमैप के तहत विभिन्न गावों में जाकर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। बैठक के दौरान सदस्यता अभियान प्रभारी पल्लव मिश्रा ने सदस्यता अभियान का साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया, साथ ही उन्होंने बताया की इस सप्ताह में 7 पंचायतों में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें अभी तक 400 से अधिक नयें सदस्यों ने सदस्यता ली है।
अड़ेर में महादेव कुमार, धकजरी में मुकेश कुमार, करहारा में मो. वकाउल्लाह व कई पंचायतों में सदस्यता के लिए प्रभारी नियुक्त किया जा चुका है। बांकी बचे पंचायतों में जल्द से जल्द प्रभारी नियुक्त कर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। साथ ही प्रखंड कार्यकारिणी के एक साल के कार्यकाल के पुरे होने पर कमेटी के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू, कोषाध्यक्ष विनीत कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी नितीश कश्यप, प्रदीप ठाकुर, छोटू कुमार, गिरधारी झा सहित कई मौजूद थे।