
बेनीपट्टी (मधुबनी) बिकास झा : साहित्य अकादेमी द्वारा इस वर्ष युवा पुरस्कार से सम्मानित होने वाले लेखक एवं कवि दीप नारायण विधार्थी के सम्मान में गुरुवार को नागदह मध्य विधालय, बेनीपट्टी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
नागदह संकुल शिक्षकों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर द्वारा दीप नारायण विधार्थी को पाग-दोपटा से सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद वक्ताओं ने साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार विजेता दीप नारायण विद्यार्थी के रचनाओं सहित उनकी उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा की इनके सम्मान से आज मिथिला सहित पुरे बिहार में शिक्षकों का मान-सम्मान बढ़ा है। वहीं संकुल समन्वयक सुभाष झा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की श्री विधार्थी एक आदर्श शिक्षक लेखक व कवि है, इनकी तरह शिक्षकों को भी शिक्षा के साथ ही साहित्य के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए।

समारोह की अध्यक्षता चन्देश्वर साफी और मंच संचालन डा. अभिषेक कुमार ने किया। मौके पर युवा साहित्यकार अजीत आज़ाद, सतीशचन्द्र झा, अभयनाथ पाठक, विरजू प्रसाद, मो. नसीर, ज्योति, मोती साफी, अंजनी नंदन शर्मा, संगीत संगम मिश्र, राम इकवाल पासवान, मो. रिजवान, कंचन कुमारी, बंदना कुमारी, प्रभा रानी, रंजू , मो. इरफान, सरोज कुमार, निर्भय कुमार, मो. बशीर, अभयचन्द्र चुन्नू, अनीता कुमारी, मो. अबुतलहा सहित कई लोग मौजूद थे।
आपको बता दें की मधुबनी जिले के भटचौरा गांव के रहने वाले और बेनीपट्टी प्रखंड के कपसिया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत दीप नारायण विद्यार्थी को साहित्य अकादेमी द्वारा उनके गजल संग्रह “जे कहि नहि सकलौ” के लिए युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री विद्यार्थी गजल पर मैथिली में यह पुरस्कार पाने वाले पहले लेखक हैं।
नागदह संकुल शिक्षकों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर द्वारा दीप नारायण विधार्थी को पाग-दोपटा से सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद वक्ताओं ने साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार विजेता दीप नारायण विद्यार्थी के रचनाओं सहित उनकी उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा की इनके सम्मान से आज मिथिला सहित पुरे बिहार में शिक्षकों का मान-सम्मान बढ़ा है। वहीं संकुल समन्वयक सुभाष झा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की श्री विधार्थी एक आदर्श शिक्षक लेखक व कवि है, इनकी तरह शिक्षकों को भी शिक्षा के साथ ही साहित्य के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए।

समारोह की अध्यक्षता चन्देश्वर साफी और मंच संचालन डा. अभिषेक कुमार ने किया। मौके पर युवा साहित्यकार अजीत आज़ाद, सतीशचन्द्र झा, अभयनाथ पाठक, विरजू प्रसाद, मो. नसीर, ज्योति, मोती साफी, अंजनी नंदन शर्मा, संगीत संगम मिश्र, राम इकवाल पासवान, मो. रिजवान, कंचन कुमारी, बंदना कुमारी, प्रभा रानी, रंजू , मो. इरफान, सरोज कुमार, निर्भय कुमार, मो. बशीर, अभयचन्द्र चुन्नू, अनीता कुमारी, मो. अबुतलहा सहित कई लोग मौजूद थे।
आपको बता दें की मधुबनी जिले के भटचौरा गांव के रहने वाले और बेनीपट्टी प्रखंड के कपसिया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत दीप नारायण विद्यार्थी को साहित्य अकादेमी द्वारा उनके गजल संग्रह “जे कहि नहि सकलौ” के लिए युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री विद्यार्थी गजल पर मैथिली में यह पुरस्कार पाने वाले पहले लेखक हैं।