काल्पनिक फोटो

 बेनीपट्टी(मधुबनी)। कोसी नहर से बरामद अज्ञात शव के शिनाख्त को लेकर आज दिन भर बेनीपट्टी थाना परिसर में हाई बोल्टेज ड्रामा हुआ।समाचार पत्रों के प्रकाशित खबर पर दरभंगा के सुंदरपुर में रहने वाले लक्ष्मण झा अपनी पत्नी के साथ बेनीपट्टी थाना पहुंचे तो एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक ने उनकी गायब पुत्री की फोटो को देखकर शव की शिनाख्त उनकी पुत्री एकता कुमारी के रुप में कर दी,वहीं शव को लाने गये दो चौकीदारों ने भी फोटो को देख कर मृतका की पहचान लक्ष्मण झा के पुत्री के रुप में कर दी।उपरांत देखते ही देखते थाना परिसर दंपति के चित्कार से गूंज गया।हर कोई थाना परिसर तक मामला को देखने के लिए आ गया।काफी देर के बाद दोनों फोटो को एक साथ मिलाकर देखा गया तो मृतका की तस्वीर के साथ कोई संबंध जुट ही नहीं रहा है।कुछ देर के बाद स्थानीय लोगों के कहने पर लक्ष्मण झा की पत्नी उक्त शव को देखने के लिए तैयार हुआ तो शव को देखते ही खुशी से मानो नाचने लगी।चीख कर सभी को बताया कि ये शव उसकी बेटी की नहीं है।


उधर पुलिस अधिकारियों के विशेष प्रयास से दंपति को उनके पुत्री से बात कराया गया।जानकारी दें कि लक्ष्मण झा ने फुलहर गांव के पांच लोगों को नामजद करते हुए मधुबनी कोर्ट में पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है।सूत्रों के अनुसार उनकी पुत्री फुलहर के एक युवक के साथ रांची में है।उक्त युवक के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला है।स्थानीय लोगों की माने तो कुछ लोगों के पहल नहीं करते तो मामला काफी उलझ सकता था।दंपति के जाने के बाद थाना चैन हुई।बतातें चले कि बुद्धवार को कोसी नहर से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था।जिसकी गला काटकर हत्या की गयी है।वहीं शव को प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि शव गर्भवती थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post