बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : प्रखंड के मेघदूतम् के सभागार में प्रखंड प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में नवनिर्वाचित पंचायत समिति की पहली बैठक संपन्न हुई।बैठक में विभिन्न समितियों के गठन को लेकर सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया।जिसके कारण कुछ देर तक के लिए सदन की कार्यवाही ठप रही।बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी के हस्तक्षेप करने पर सदस्य शांत हुए।बैठक के शुरुआत में सभी सदस्य अपना परिचय पात्र करते हुए विभिन्न समस्याओं की ओर सदन का ध्यान आकृष्ठ कराया।बैठक में उपस्थित अधिकतर मुखियाओं ने पंचायत सचिव पर अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ से कहा कि पंचायत सचिव को फोन करने के बावजूद पंचायत सचिव का दर्शन नहीं हो पा रहा है।पूर्व के मुखिया के दौरान हुई योजना के संबंध में भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है,वहीं खाता के संचालन में भी सहयोग नहीं कर रहे है।वहीं सलहा पंचायत के मुखिया गुलाब ठाकुर ने राशन कार्ड के सर्वे में विकास मित्र के द्वारा प्रति लाभूक सत्यापन के नाम पर तीस रुपये उगाही करने की शिकायत की।जिस पर गंभीर सदन के उक्त मांग को प्रस्ताव में रख कर कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया।उधर बसैठ के संतोष कुमार चौधरी ने बसैठ में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर चिकित्सक व दवा की उपलब्धता कराने,चौक पर लगी जलजमाव को खत्म कराने की मांग की।शाहपुर के मुखिया ने अगरोपट्टी स्कूल के प्रभारी पर लापरवाही बरतने एवं स्कूल नहीं आने की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग सदन से की।बैठक में अधिकतर सदस्यों ने स्कूलों में चल रही मनमानी,आंगनबाड़ी केंद्रो पर जारी अनियमितता को खत्म करने की मुद्दा रखी।बैठक का संचालन उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी ने किया।बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव,मुखिया कृपानंद झा आजाद,मंजू देवी,सुनिता चौधरी,बेबी झा,मिथिलेश मिश्रा,लीला देवी,दुलरीया देवी,अनिता देवी,माला देवी,रेश्मी कुमारी,निभा सिंह,अनुप्रिया देवी सहित क्षेत्र के सभी बैंक प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post