दरभंगा। शाह मोहम्मद शमीम : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.साकेत कुशवाहा को शिक्षा क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ठ योगदान पुरस्कार मिला है और यह आवार्ड कुलाधिपति रामनाथ कोविंद कि उपस्थिति में नेशनल बिहार एडुकेशन समित के तत्वावधान में दिया गया है जो मिथिला के लिए गौरव कि बात है, इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के अंगीभूत प्रीमीयर इकाई सीएम साइन्स कॉलेज को बिहार के उत्कृष्ठ शिक्षण संस्थान का आवार्ड दिया गया है।
पटना के होटल मोर्या में महा महिम कुलाधिपति रामनाथ कोविन्द ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अरविन्द कुमारझा को आवार्ड प्रदान किया। प्रधानाचार्य के साथ वरिष्ठ शिक्षक डा. रतन कुमार चौधरी, डा. अजय कुमार ठाकुर, रोहित कुमार झा सहित महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के निदेशन में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकेत्तर कर्मियों के कड़ी मेहनत का फल है। यह आयोजन भारत सरकार के एमएचआरडी, एआइसीटीइ एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटी डिपार्टमेन्ट आॅफ एमएसएनइ, एमएनआरआइ, एएसआइसी तथा एनआईइ, एलआईटी की ओर से किया गया था. मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा मगध, तिलका मांझी, चाणक्या, नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय, राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पटना आईआईटी के निदेशक उपस्थित थे।