बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष बनाने के लिए अनुमंडल प्रशासन कार्रवाई शुरु कर दी है। मतदाताओं को डराने अथवा धमकाने जैसी शिकायतों को दुर करने के मकसद से एसडीएम ने सभी थानाध्यक्षों को वैसे लोगों को चिन्ह्ति कर सीआरपीसी की धारा-107 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव अनुमंडल कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया है। जिस निर्देश के तहत अनुमंडल के सभी सात थानों व दो ओपीध्यक्ष ने कार्रवाई का प्रस्ताव अनुमंडल कार्यालय भेजना शुरु कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 1000 से अधिक लोगों  पर धारा-107 की कार्रवाई का प्रतिवेदन भेज दिया गया है। जिसमें 32 लोगों को बांड आउट करने के लिए चिन्ह्ति किया गया है। अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बेनीपट्टी थानाध्यक्ष ने करीब 177 लोगों पर 107 की कार्रवाई की प्रतिवेदन भेजा है,वहीं अरेर ने 153, बिस्फी थाना ने 111, पतौना ओपी ने 115,हरलाखी थाना ने 100,खिरहर से 41, मधवापुर से 80, साहरघाट से 122 एवम् औंसी ओपी से कुल 25 लोगों पर कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम राजेश परिमल ने बताया कि पंचायत चुनाव को प्रभावित करने वालें लोगों को चिन्ह्ति करने का काम किया जा रहा है। चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है.इसमें लापरवाही बरतने वालें पर कडी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट की जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post