बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी प्रखं डमें आज त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के विभिन्न पदों का स्कु्रटनी किया गया।जिसमें दो मुखिया अभ्यर्थी सहित कई अन्य पदो के अभ्यर्थियों का नामांकन आरओ के द्वारा रद्द किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के बर्री पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी मो.कलीम कुजरा व परौल पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अवध महतो का नामांकन रद्द किया गया है।वहीं दूसरी ओर पंचायत समिति पद के करीब आधे दर्जन अभ्यर्थियों को भी बाहर का रास्ता देखना पडा है।जिसमें नगवास पंचायत के क्षेत्र संख्या-34 से गीता देवी व इन्द्रा देवी,नवकरही के क्षेत्र संख्या-35 से राजकुमार राम,अरेर उत्तरी के क्षेत्र संख्या-38 के शीला देवी,बेतौना के क्षेत्र संख्या-21 से फूलजहां व बेनीपट्टी पंचायत के क्षेत्र संख्या-19 के अभ्यर्थी पुनिता देवी का नामांकन रद्द किया गया है।प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य के लिए अभ्यर्थी रहे बनकट्टा पंचायत से वार्ड न0-9 से राकेश कुमार पूर्वे व 15 से शंकर पासवान,कपसिया पंचायत के वार्ड न0-1 से जयकृष्ण ठाकुर एवम् मुरैठ पंचायत के वार्ड न0-12 के अभ्यर्थी प्रियंका कुमारी का नामांकन रद्द किया गया है।वार्ड पंच के लिए रहे अभ्यर्थी नगवास के वार्ड न.11 से सिघेश्वर साह व अरेर के वार्ड न.7 के राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का नामांकन रद्द किया गया है।उक्त बातों की जानकारी देते हुए आरओ सह बीडीओ डा.अभय कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्यों का नामांकन की स्कु्रटनी अभी भी चल रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post