बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : मधुबनी-सीतामढ़ी पथ के एसएच-52 के समीप
सोन्हौली चौक के पास बस-टेम्पु के सीधी टक्कर में चार लोगो की मौत व दो
जख्मी हो गये। जख्मियों का इलाज प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी में
किया जा रहा है, वहीँ मृतकों का शव सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है।
मृतकों में प्रियंका देवी (32), विक्की कुमार (1), शंभु कामत (40) एवं
शतगुरु कामत (42) शामिल है। जख्मियों में मृतका का एक पुत्री एक मात्र
जीवित रितु कुमारी (3) व विशनपुर मकिया के गोपाल प्रसाद सिंह (68) है।
दुर्घटना की सुचना मिलते ही ग्रामीणों ने जहाँ दिलेरी साहस का परिचय देते
हुए जख्मियों को बेनीपट्टी अस्पताल भेजा, वहीँ प्रशासन को भी दुर्घटना के
संदर्भ में सूचना दी।
इधर भयानक घटना की सुचना मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ
प्रवीण कुमार मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पंहुच कर स्थिति को संभाला। बस
चालक घटना के बाद फरार सफल हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया की कुछ दिन
पूर्व दांत का इलाज कराने के लिये अपने बच्चों के साथ सीतामढ़ी गांव के परुआ स्थित मायके गयी थी, जहाँ से शनिवार की सुबह बिस्फी थाना के जगवन
स्थित अपने ससुराल लौट रही थी। शंभु कामत एवं सतगुरु कामत मृतका प्रियंका
देवी का भाई है। वहीँ मौके पर पंहुचे अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल
एसडीपीओ निर्मला कुमारी, बीडीओ डॉ अभय कुमार मौके पर पंहुच कर ग्रामीणों की
सजगता व दिलेरी की प्रशंशा करते हुए घटना पर दुःख जताया। एसडीएम राजेश
परिमल ने बताया की मुख्यमंत्री आपदा कोष से प्रति मृतकों के आश्रितों को
4-4 लाख का मुआवजा दिया जायेगा व अन्य सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास अनुमंडल
प्रशासन करेगी।
