बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: हरलाखी विधानसभा के उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दल के नेताओं ने जमकर चुनाव प्रचार के तहत जनसंपर्क किया।एनडीए की ओर से जहां केंद्रीय स्वच्छता व पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने जनसंपर्क कर एनडीए उम्मीदवार की जीत की हुंकार भरी,वहीं सूबें के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ,राजस्व व भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा,वित मंत्री अब्दूल बारी सिद्दीकी सहित कई विधायकों ने जनता से सीधे संपर्क कर पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।बसैठ में प्रेस से बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि हरलाखी सीट तो वैसे ही वहां की जनता ने एनडीए को दे दिया था।पर दुर्भाग्यवश निर्वाचित विधायक का शपथ ग्रहण से पूर्व ही असमायिक निधन हो गया।

वहीं केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने नीतीश कुमार के सात निश्चय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये निश्चय मोदी की निश्चय का नकल है।पीएम मोदी ने घोषणा कर रखी है कि 2019 तक सभी घरों में शौचालय व 2025 तक हर घर में पाईप से पानी मुहैया कराया जायेगा।जिसके तहत केंद्र सभी राज्यों को पैसा देगी.उन्होंने कहा कि केंद्र का पैसा देखकर नीतीश कुमार सात निश्चय कर रहे है।वहीं सूबें में लगातार अपराधिक घटनाओं में इजाफा होने की बात कहते हुए कहा कि बिहार में नये किस्म का जंगलराज हो गया है।पूर्व में लोग कट्टा से अपराध करते थे,मगर अब अपराधी खूलेआम ए के 47 लेकर हत्याऐं कर रहे है।पथ निर्माण में लगे अभियंता काम करने से कतरा रहे है।मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णेश्वर ठाकुर,राजू गुप्ता,नवीन कुमार झा,देवेंद्र यादव,योगी यादव,सुभाष यादव सहित कई नेता मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post