बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : हरलाखी विधानसभा के उपचुनाव में मतदान की प्रतिशत में इजाफा करने के मकसद से एमएसयू के बेनीपट्टी इकाई ने गुरुवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली। रैली महमदपुर चौक से होते हुए गैवीपुर होते हुए गम्हरीया,खुटौना,विरौली,तिसियाही सहित कई गांवो का दौरा कर आम मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता देने की अपील की।एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार झा चुन्नू के अध्यक्षता में रैली निकाली गयी।इस दौरान एमएसयू के सदस्य जो देगा दारु-नोट,कभी न देंगे उसको वोट,एक वोट विकास के लिए सहित कई नारे लगाकर लोगो को जागरुक करने का काम किया।
जानकारी दें कि हरलाखी विधानसभा क्षेत्र का आगामी 13 फरवरी को उपचुनाव के तहत मतदान होना निर्धारित है।जागरुकता रैली में विंदेश्वर झा उर्फ बिकास,प्रवीण कुमार,पल्लव मिश्रा,विनीत कुमार साह,विभूति झा,नीतीश कश्यप,राहुल झा,अविनाश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
About : मिथिला स्टूडेंट यूनियन, बेनीपट्टी Click Here
About : मिथिला स्टूडेंट यूनियन, बेनीपट्टी Click Here
