BNN विशेष। बिकास झा : बिहार बोर्ड के परीक्षा में नकल रोकने के लिए हर जगह पर जमकर सख्ती दिखाई जा रही है, राज्य भर में चल रही परीक्षा में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं की गहन तलाशी ली जा रही है।

इसी क्रम में रोज-रोज की झंझट से बचने के लिए और कोई नकल करने का शक भी ना करे छपरा में एक छात्र ने अजीबोगरीब तरीका अपनाया. छपरा के आरडीएस पब्लिक स्कूल परीक्षा सेंटर पर जब छात्र परीक्षा देने पहुंचा तो परीक्षार्थी पर सबकी निगाहें टिकी थीं, परीक्षार्थी शर्ट-पैंट की बजाए गंजी और गमछा में ही परीक्षा देने पहुंच गया।

छात्र पीएन कॉलेज परसा का था, गमछा में पहुंचे छात्र से जब कुछ पत्रकारों और वीक्षकों ने उसके कपड़ों को लेकर सवाल पूछा तो उसने जवाब दिया कि बिना पढ़ाई के कड़ाई हो रही है। परीक्षा केन्द्र पर जबरन जूते कपड़े खुलवाए जा रहे हैं, इससे अच्छा है कि घर से ही गमछा गंजी में आएं, ताकि बार-बार जांच नहीं करानी पड़े और जो भी याद है सुकून से लिख सकूं।

दरअसल एक दिन पहले ही वीक्षकों ने उस छात्र के कपड़े से लेकर जूते तक उतरवाकर उसकी चेकिंग की थी, लेकिन उसके पास से नकल का कोई भी सामान नहीं मिला था. इस परेशानी से अजीज छात्र ने चेकिंग से बचने का नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला. परीक्षार्थी के इस परिधान को देख कर सेंटप पर तैनात मजिस्ट्रेट तक दंग रह गए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post