पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन (फाईल फोटो) 

मधुबनी: बीएनएन संवाददाता : मधुबनी पुलिस लाईन के पास शनिवार की रात जिलाधिकारी के आवास पर तैनात पुलिस के जवान ने अपने दो सहयोगियों के साथ एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। तीनों ने मिलकर पहले पीडिता को अपने घर से उठाकर पुलिस लाईन के पीछे मसूर की खेत में पटक कर उसके साथ गैंगरेप किया। दुष्कर्म के बाद बेहोशी अवस्था में छोडकर पुलिस का जवान फरार हो गया। आधी रात को परिजनों ने जब पीडिता की खोजबीन की तो उक्त युवती पास के ही खेत में बेहोशी अवस्था में मिली। जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। दुष्कर्म की घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,वहीं घटना में शामिल पुलिस के जवान को निलंबित कर दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस को एक मोबाईल मिला है। जो संभवतः आरोपी जवान का है। आरोपी जवान की पहचान अनिल कुमार के रुप में की गयी है। जो नालंदा जिले का है। पुलिस अनिल कुमार को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआईजी विनोद कुमार मधुबनी पहुंच कर मामले की विस्तृत जानकारी लेकर पत्रकारों को बताया कि एक आरोपी सौरभ कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडिता ने भी उक्त आरोपी को पहचान लिया है। डीआईजी ने बताया कि सोमवार को कोर्ट में पीडिता का बयान कराया जायेगा। उधर पुलिस अधीक्षक ने घटना में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post