बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता में आरओ व एआरओ की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने सभी पदाधिकारियों को साफ शब्दों में बता दिया की पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। वहीं सभी पदाधिकारी चुनाव कार्य को पूरी तटस्थता के साथ कार्य करें। किसी भी प्रत्याशी के पक्ष अथवा विपक्ष में चर्चा न करेें। ऐसी शिकायतें आने पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं एसडीएम ने आरओ व एआरओ को पंचायत के सभी बूथों की भौतिक स्थिति,रुट चार्ट,मतदाताओं की संख्या के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया। उधर चैथें चरण के लिए मंगलवार से नाजिर रसीद काउंटर के संबंध में जानकारी ली गयी। एसडीएम राजेश परिमल ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन सभी एहतियातन कदम उठा रही है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया जायेगा। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र राम,अवर निबंधक शैलेश कुमार,बेनीपट्टी आरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार,बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार,हरलाखी बीडीओ सरोज कुमार बैठा,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव सहित अनुमंडल के सभी आरओ व एआरओ मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post