BNN विशेष। बिकास झा : आज शाम को होने वाले भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच दोनों देशों के बीच युद्ध से कम नहीं माना जाता है क्योंकि दोनों देशों की जनता अपने-अपने टीमों को जीतते देखने के लिए ऐसे उत्साहित नजर आते हैं जैसे युद्ध के मैदान में भिड़त चल रही हो। आज एक बार फिर टी20 एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने हो रही हैं। इस रोमांचक मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई है, मुकाबले को लेकर बेनीपट्टी के विभिन्न सिनेमाघरों में सुबह से ही भारत-पाक मैच के टिकट को लेकर भीड़ देखी जा रही है वहीँ सरकारी कार्यालयों में भी भारत-पाक मुकाबला चर्चा का विषय बना हुआ है। मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान पर ज्यादा भारी नजर आ रहा है। मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों टीमों के फैंस भारी तादाद बांग्लादेश पहुंच गए हैं।


टीमें इस प्रकार है :भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह।


पाकिस्तान : शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शारजील खान, उमर अकमल, शोएब मलिक, खुर्रम मंजूर, मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हरफान, मोहम्मद समी, वहाब रियाज, अनार अली, इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम।


समय : मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post