बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : थाना के त्यौंथ पंचायत के मुखिया प्रीतम यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सुबह से ही त्यौंथ पंचायत के सैकडों ग्रामीण बेनीपट्टी-हरलाखी पथ के भंडारी चैक पर बांस-बल्ला से सडक को जाम कर दिया.जाम के कई घंटे गुजर जाने के बाद भी कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी के जामस्थल पर नहीं पहुंचने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना दिन भर करना पडा.जाम स्थल पर फिलहाल बेनीपट्टी थाना के अनि वीरेंद्र कुमार पहुंच कर जामकर्ताओं से मांग संबंधी वार्ता की ,लेकिन जामकर्ताओं की मांग है कि जामस्थल पर बेनीपट्टी एसडीपीओ व प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अडे हुए है.सुबह के दस बजे से ही बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य पथ के जाम होने से पथ के दोनों भागों में लंबी-लंबी वाहनों की कतार लग गयी है.जामकर्ताओं ने बताया कि विगत 31 सितंबर को पंचायत में हुई अनियमितता के खिलाफ जब ग्रामीण पथ जाम करने का निर्णय लिया गया तो मुखिया के द्वारा उपमुखिया के पति को धमकी दिया गया.जिसके खिलाफ बेनीपट्टी थाना में कांड संख्या 162/15 दर्ज कराया गया.मुखिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,कुछ ही दिनों के बाद मुखिया के द्वारा वैसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी जो व्यक्ति मुखिया का विरोध कर रहे थे.जाम स्थल पर रामगुलाम भंडारी,रंजीत कुमार यादव,जागेश्वर कुमार यादव,दिलीप कुमार यादव सहित कई लोगों ने बताया कि मुखिया के द्वारा पंचायत में भारी पैमाने पर लूट-खसोट की गयी है,लोगों से इंदिरा आवास के नाम पर राशि उगाही की गयी है,लोगों के द्वारा राशि मांगे जाने पर मुखिया के द्वारा धमकाया जाता है.जिसके खिलाफ बीते सितंबर में पथ जाम किया तो मुखिया के द्वारा गलत तरीके से प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.उधर जामकर्ताओं से जामस्थल पर बीडीओ व एसडीपीओ को बुलाने की मांग पर अडे होने के कारण करीब पांच घंटो के बाद बेनीपट्टी एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा व पांच पंचायतों के सरपंच के पहल पर जाम को हटवाया गया.एसएचओ ने जाम हट जाने की पुष्टि की.इधर त्यौंथ पंचायत के मुखिया प्रीतम यादव ने अपने उपर लगाये गये सभी आरोपों को निराधार बताया है.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post