दरभंगा। बिकास झा : दरभंगा में आज दो इंजीनियरों की गोली मारकर हुई हत्या के कारणों का खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है। मामला रंगदारी से जुड़ा बताया जा रहा है जिसमें धमकी को नजरअंदाज करने पर आज ये कदम उठाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण के काम में लगे इन इंजीनियरों से कुछ दिनों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. इस मांग को नजरअंदाज करने पर आज अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उधर घटना के बाद एसएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया है कि विशेष टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है, पुलिस के अनुसार उन्हें घटनास्थल के पास से ही एक पर्चा भी मिला है।
इस पर्चे के आधार पर पुलिस का मानना है कि घटना को उत्तर बिहार के कुख्यात संतोष झा गुट ने अंजाम दिया है, अबतक मामले में कार्रवाई करते हुए बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। इससे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले पर राजनीति भी शुरू हो गयी है. विपक्षी दलों ने इस मामले पर सरकार को घेरते हुए क़ानून-व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा है।
ज्ञात हो कि आज दोपहर सड़क निर्माण के काम में लगे एक निजी कंपनी के दो इंजीनियरों की बहेड़ी थाना के शिवराम गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दोनों का नाम मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार है जो क्रमशः बेगूसराय और डेहरी-ऑन-सोन के रहने वाले हैं। चश्मदीदों ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उन्हें गोली मारी और फरार हो गए, जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि दूसरे इंजीनियर की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post