बिकास झा : दिल्ली के बुरारी विधानसभा क्षेत्र के झरौंदा में एक 14 वर्षीय नाबालिग रानी (काल्पनिक नाम) के साथ हुए यौन शौषण के खिलाफ आरोपियों पर कारवाई के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा दवाब बनाने के बाद स्थानीय विधायक  संजीव झा के समक्ष आश्वाशन के बाद उक्त मामले में कोताही बरतने वाली स्थानीय पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक कारवाई की जा रही है। उक्त मामले का जनता दरबार में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पास पंहुचने के बाद पीड़िता का मेडिकल जांच कोर्ट के हस्तक्षेप से संभव हुआ है। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता जो ऑटो चलाकर परिवार का गुजर बसर करते है, उन्होंने बताया की झरौंदा के उसी मोहल्ले में रहने वाले उत्तर प्रदेश के एक युवक के द्वारा लगभग डेढ़ वर्षों से धोखे से एमएमएस बना ब्लैकमेल करके यौन शौषण किया जा रहा था। आरोपी द्वारा अधिक परेशान करने के बाद नाबालिग पीड़िता ने अपने परिवार को यह बात बताया। इसके बाद परिवार द्वारा मंडावली थाने में इस बात की शिकायत की गई, लेकिन किसी प्रकार का उचित सहयोग नही किया गया, थाना द्वारा आरोपियों को बचाने का कोशिस किया गया। इसके बाद मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा स्थानीय विधायक संजीव झा का विरोध करने के बाद विधायक संजीव झा ने पीड़िता के परिवार से मिलके न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। 

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सचिव कमलेश मिश्रा ने दूरभाष पर बताया की हम लोग पीड़ित परिवार के संपर्क में है, यूनियन द्वारा हर स्तर पर मदद किया जा रहा है। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post