बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बिहार में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में समापन होने पर लोगों ने चुनाव आयोग की जमकर तारीफ करते दिखे तो सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने भी चुनाव आयोग के कार्यशैली की प्रशंसा की।बेनीपट्टी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा ने चुनाव आयोग को बधाई का पात्र बताते हुए कहा कि पर्व के बीच इतने शांतिपूर्वक माहौल में निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराना वाकई आयोग की बडी उपलब्धि है।वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी भावना झा ने बीएनएन से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमेशा से ही चुनौती बनी हुई रहती है,खासकर नक्सली इलाकों में चुनाव शांतिपूर्ण कराना बहुत बडी बात होती है,हर चुनाव में नक्सली के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास होता रहा है,लेकिन इस बार आयोग के कडे कदम के कारण कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई,आयोग को बधाई।वहीं भाकपा के प्रत्याशी कृपानंद झा आजाद ने केंद्रीय चुनाव आयोग व जिला निर्वाचन पदाधिकारी को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बधाई का पात्र बताते हुए कहा कि मधुबनी जिला भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है,नेपाल में महीनों से मधेश आन्दोलन चल रहा होने के बावजूद पूरे जिले में शांतिपूर्वक व भयमुक्त चुनाव कार्य निष्पादन करना बहुत बडी सफलता है.वहीं आम लोगों की माने तो आयोग के द्वारा सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलो के तैनाती शांतिपूर्ण चुनाव में सबसे बडी आयोग की मास्टर स्ट्रोक रही।वहीं मतदान के दिन पुलिस के द्वारा की गयी गश्ती,वाहन जांच व पूर्ण शराबबंदी होने को भी बहुत लोगों ने सराहनीय बताया।यहां जानकारी दें कि मधुबनी जिले के सभी दस विधानसभा सीटों पर हुई चुनाव में कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी है।जो अपने आप में एक उपलब्धि से कम नही माना जा सकता है।