भाकपा प्रत्याशी कृपानंद झा आजाद के पक्ष में मंगलवार को सैकडो युवकों ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवो में वाईक रैली निकाल कर लोगों को भाकपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस दौरान युवकों ने कलुआही,ढंगा,परजुआर,कपसिया,नवकरही सहित कई गांवो का भ्रमण किया।भाकपा प्रत्याशी कृपानंद झा ने कहा कि चुनाव में दोनों प्रमुख गठबंधन एनडीए व महागठबंधन जनता को ये नहीं बता रही है कि वो किसानों के लिए,मजदूरों के लिए,वृद्ध लोगों के लिए क्या करेगी,वहीं श्री आजाद ने कहा कि दोनों प्रमुख गठबंधन आपस में जाति-पाती की चर्चा कर जनता को मुख्य मुद्दो से भटका रही है।जिसे इस बार जनता बखुबी समझ रही है.वहीं श्री आजाद ने लोगों  को कहा कि वाममोर्चा के घटक दल हमेशा किसान के हितों की बात करती रही है,किसानों के खेतों में पानी,युवाओं को बिहार में ही रोजगार देनें,फसल क्षति का उचित मुआवजा,बाढ-सुखाड का स्थायी निदान देगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post