बेनीपट्टी। बिकास झा : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चौथे व पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के लिये आज बेनीपट्टी के ऐतिहासिक श्री लीलाधर हाई स्कुल मैदान सहित साहरघाट, बासोपट्टी में जनसभा को संबोधित करेंगे। बेनीपट्टी स्थानीय भाजपा कार्यकताओं ने जनसभा की तैयारी में पूरी ताकत लगा दी है। बेनीपट्टी सीट के लिये होने वाले इस जनसभा का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है की, एक दिन पहले ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने हाई स्कुल मैदान, बेनीपट्टी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिमोट कंट्रोल RSS के हाथ में है, बीजेपी सांप्रदायिकात फैला रही है, हार के डर से बीजेपी गुस्से में है, उनके पास कोई सीएम कैंडिडेट नहीं है, साथ ही मोदी को किसान विरोधी व नाकामयाब बताते हुए कई आरोप लगाये थे और आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। देखना यह दिलचस्प होगा की राहुल गाँधी द्वारा बेनीपट्टी के जनसभा में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लगाये गये आरोपों का जवाब अमित शाह किस प्रकार देते है।

आपको बताते चलें की कांग्रेस और भाजपा के लिये कांटे की टक्कर की सीट माने जानी वाली इस सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्ज़ा है। बीजेपी प्रत्याशी विनोद नारायण झा इस सीट के निः वर्तमान विधायक है। 1967 के बाद हुए अब तक के 12 चुनावों में चार बार कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है। जबकि भाजपा ने 2010 में पहली बार भाजपा-जदयू गठबंधन के साथ जीत दर्ज किया था। पिछले विधानसभा चुनाव में दुसरे स्थान पर राजद-लोजपा के उमीदवार सज्जन सिंह रहे थे। और वर्तमान महागठबंधन की प्रत्याशी कांग्रेस के उमीदवार तीसरे स्थान पर रही थी।

अंततः देखना यह होगा की सभी राष्ट्रीय पार्टीयों के राष्ट्रिय नेतृत्वों का चुनावी जनसभा और दौरों में एक दूसरे पर  लगाये गये आरोप-प्रत्यारोप किस प्रकार जनता पर असर डाल पाती है। इस सीट पर 5 नवंबर को मतदान व मतदान के तीन दिन बाद ही 8 नवंबर परिणाम की घोषणा होनी है।


BNN न्यूज़ का आप सभी मतदाता बंधुओं से अपील करता है की लोकतंत्र के इस महान पर्व में अवश्य भाग लें। मतदान अवश्य करें, और दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। 

याद रखें मतदान की तिथि : 5 नवंबर


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post