बेनीपट्टी(मधुबनी)।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के प्रांगण में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच गरीब-मजदूरों के विकास करने की सोच है लेकिन बीजेपी ओर आरएसएस की सोच देश में सांप्रदायिकता को बढावा देकर राज करने की है।जिस राज्यों में चुनाव होते है,वहां बीजेपी के लोेग हिंदू-मुस्लिम को आपस में लडाते है।पीएम पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में हर जगह कालाधन देश में लाकर हर लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराने की बात कहीं थी,उन्होनंे भीड में आये युवाओं से पूछा,क्या आपलोगों के खाते में 15 लाख रुपये आये,भीड की तरफ से जबाव ना में आने के बाद राहुल गांधी आक्रामकता के साथ फिर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार गरीबों के वोट लेती है,मगर दुर्भाग्य है कि किसान,मजदूरो व युवाओं को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है।
मनरेगा कांग्रेस की देन है तो पीएम मोदी इसे ठप कर मजदूरों को मिलने वाला रोजगार खत्म कर दिये।दाल की कीमतें आसमान को छू रही है।वहीं राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में महागठबंधन की जीत को देखकर पीएम मोदी आजकल गाली-गलौज की राजनीति में उतर आये है,कभी लालू को शैतान,नीतीश को तांत्रिक तो कभी थ्री इडियट जैसे भाषाओं का प्रयोग कर रहे है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि महागठबंधन ने तो जनता से राय सुमारी कर विकास के नाम पर नीतीश कुमार को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है,लेकिन ये मोदीजी किस दुल्हें के लिए वोट मांग रहे है,उनके दल का दुल्हा का ही पता नहीं।वहीं मोदी पर कटाक्ष करते हुए लोगों से पूछा की क्या मोदीजी बिहार के सीएम बनेंगे।मीरा कुमार ने कहा कि मिथिला की धरती हमेशा से क्रातिकारियों की धरती रही है,यहां के मिट्टी को चंदन बनाकर लगाना चाहिए।वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के धरती से ही महात्मा गांधी ने आन्दोलन की शुरुआत की थी,खादी पर जोर देकर इंग्लैंड के कपडों के व्यापार को ठप कर दिया था,आज उसी तरह मिथिला के लोगों को भाजपा के तोडने वाली राजनीति को रोकने के लिए आगे आना होगा। सूबें के विकास के लिए नीतीश कुमार को फिर सीएम बनाने व महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.शकील अहमद ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार देश के किसानों के खेतों को पूंजिपतियों के हवाले करने में लगी हुई थी,मगर कांग्रेस पार्टी के कारण उनको पीछे हटना पडा। ढोंग कर देश की सत्ता पर काबिज भाजपा देश में दो विचारधारा लाना चाह रही है,जो जनता को मंजूर नहीं है.उन्होंने जनता से नीतीश कुमार के विकास कार्य को देखकर फिर उन्हें सीएम बनाने के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।कार्यक्रम को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक चौधरी ,विधान पार्षद डा.दिलीप कुमार चौधरी ,मदन मोहन झा,महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमृता भूषण,बिहार प्रभारी डा.सीपी जोशी,केएल शर्मा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।