बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार का तबादला चुनाव आयोग के निर्देश पर कर दिया गया है.निवर्तमान एसडीएम के जगह पर जीविका के प्रशासी अधिकारी राजेश परीमल को बेनीपट्टी का नया एसडीएम बनाया गया है.विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है.निवर्तमान एसडीएम गणेश कुमार करीब दो माह पूर्व ही बेनीपट्टी के अनुमंडल पदाधिकारी के पदभार को ग्रहण किया था।