बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः थाना क्षेत्र के भंडारी चौक पर देर रात चोरों ने तीन दुकानों के ताला काटकर करीब 60 हजार मुल्य के सामानों की चोरी कर ली।सुबह में दुकानदारों के चौक पर आने के बाद चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को मिली।घटना की जानकारी होते ही बेनीपट्टी थाना के एएसआई रमाशंकर तिवारी व सूर्यनाथ तिवारी ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने भंडारी चौक पर दो पान की दुकान एवम् एक मोबाईल की दुकान का ताला काटकर घटना को अंजाम दिया।मनोज भंडारी के पान दुकान से चोरों ने 15 हजार के मुल्य के सामान व दो हजार नकद,अरविंद यादव के मोबाईल दुकान से चोरों ने 13 हजार का मोबाईल सेट व चार हजार नकद एवम् दिनेश कुमार साह के पान दुकान से 22 हजार का पान मसाला व चार हजार रुपये नकद की चोरी की घटना को अंजाम दिया।इस संबध में एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।