बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के भाकपा प्रत्याशी कृपानंद झा के पास नकद सहित अन्य श्रोतों में 15 लाख 43 हजार रुपये की है.कृपानंद झा के नकदी सहित अन्य जमा 56 हजार 543 रुपये है तो पत्नी के पास 54 हजार की संपति है.अचल संपति की बात करें तो कृपानंद झा के पास 1 लाख 32 हजार 500 रुपये की है,वहीं बिरासत में श्री झा को 13 लाख 25 लाख की संपति बताया गया है.