कन्हैया मिश्रा(चीफ एडिटर)।बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का भविष्य 2 लाख 71 हजार 488 मतदाता तय करेंगे.जिसमें एक लाख चैबालीस हजार दौ सौ छियासठ पुरुष मतदाता है तो एक लाख सताईस हजार दौ सौ चार महिला मतदाता है,वहीं चुनाव आयोग के प्रसंशनीय कदम के तहत बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पहली बार तृतीय लिंग के कुल 18 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे.जानकारी दें बेनीपट्टी विधानसभा चुनाव के लिए बेनीपट्टी व कलुआही प्रखंड में 254 बूथों पर निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर चुकी है.बेनीपट्टी विधानसभा के आरओ सह एसडीएम राजेश परिमल ने बताया कि बेनीपट्टी विधानसभा के 254 बूथों में से कलुआही थाना के 15 बूथ व खजौली थाना के 2 बूथों को भेद् बूथ बनाया गया है,वहीं बेनीपट्टी थाना के 36 बूथ,अरेर के 1,कलुआही थाना क्षेत्र के 25 बूथ को संबेदनशील एवम् बेनीपट्टी के 51 बूथ,अरेर के 40 बूथ,कलुआही के 24 बूथ,खजौली थाना क्षेत्र के 9 बूथों को अतिसंबेदनशील बनाया गया है.वहीं आरओ ने बताया कि बेनीपट्टी थाना के 2 बूथ एवम् अरेर थाना क्षेत्र के 3 बूथों को माॅडल बूथ बनाया गया है.जहां मतदान की लाईव बैबकास्टींग व मतदाताओं के लिए कई सुविधाएं दी जायेगी.इधर आरओ राजेश परिमल ने बताया कि बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है,जहां मतदान के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराया जायेगा.