पटना। सूबें के 534 मतदान केन्द्रों पर आज 13 लाख से अधिक मतदाताओं ने विधान परिषद् के 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लिख दिया है।इस दौरान चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी।मतदान की प्रक्रिया को लाईव वेबकास्टिंग भी चलती रही।पूरे सूबें में आज करीब 94 प्रतिशत मतदान हुआ।मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ही रहा।हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाओं की भी सूचना मिली है।दरभंगा में मतदाताओं को बूथ पर ले जाने के आरोप में आठ वाहनों को चालक सहित हिरासत में लिया गया।सदर इलाके में राजग व महागठबंधन के समर्थकों में तनातनी देखी गयी।मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में भाजपा समर्थक प्रत्याशी की वोटिंग एजेंट से मारपीट हो गई।उधर बगहा में वोटिंग के दौरान एक महिला मतदाता बेहोश हो गई।उप निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन-तीन उडनदस्ता टीम बनाया गया था।जो मतदान खत्म होने तक निगरानी कर रही थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post