पटना।एनडीए से अलग होने की चर्चा पर फिलहाल विराम लगाते हुए सूबें के पूर्व सीएम व हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि उनका राजग का सरकार बनबाना ही एकमात्र लक्ष्य है।जिसको पूरा करने के लिए वे कोई भी त्याग दे सकते है।सीवान में मांझी ने कहा कि उनका नमो पर पूरा विश्वास है,पीएम से जब भी मिलने जाता हूं समय मिल जाता है।ये महादलित का सम्मान की बात है।पूर्व सीएम ने कहा कि परिवार में सम्मान की मांग करना कोई बगावत नहीं है।उन्होंने कहा कि चुनाव में जो जहां से जीतने वाला उम्मीदवार होगा,उसे टिकट दिया जायेगा। राजग से अलग होने के संबध में पूछने पर बताया कि वे अकेले पूरे सूबें में जीतने का ताकत रखते है लेकिन राजग से अलग नहीं होंगे।मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा बिहार जब भूकंप से थर्राया था तो नीतीश नेपाल जाकर अंतरराष्ट्रीय छवि बनाने में लगे हुए थे।वहीं श्री मांझी ने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार बिहार में लालू से हाथ मिलाते है,दूसरी ओर दिल्ली के सीएम केजरीवाल से भी मिलते है ओर कहते है कि भ्रष्टाचार का वे विरोध करते है।