रोहतास ।सासाराम के चंदन शहीद पहाडी पर बुद्धवार की शाम हुए दो नाबालिग किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे बिहार को शर्मसार कर दिया है।वहीं सूबें के विधि-व्यवस्था पर भी कई सवाल उठा दिये है।घटना के कई घंटो बाद भी पुलिस अभी तक एक भी दुष्कर्मियों को पकड नहीं सकी है।पुलिस के वरीय अधिकारी भी इस संबध में कुछ भी बोलने से परहेज करते दिख रहे है तो कई पुलिस वालें तो अपने मोबाईल का स्वीच आॅॅफ कर रखा है।जानकारी दें कि बुद्धवार की शाम एसपी जैन काॅलेज-ताराचंडी पहाड पर अपने भाई के साथ दो नाबालिग आराम कर रही थी कि लगभग छः युवक आकर भाई के कनपटी पर हथियार रखकर बंधक बना लिया।उसके बाद युवक ने मोबाईल से अपने ओर साथियों को बुलाकर लगभग दो घंटे तक दोनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म करता रहा।भाई के अनुसार सभी युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास की होगी।उसने बताया कि उनकी फुफेरी बहने आरा में कक्षा सात की छात्रा थी।दुष्कर्म के बाद सभी युवक दोनों पीडितो को मरणासन्न अवस्था में छोडकर फरार हो गये,उपरांत पीडिता का भाई ने मोबाईल पर अपने सहयोगियो को घटना की सूचना दी।परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां पीडिता की स्थिति नाजूक बतायी जा रही है।किशोरियों के भाई ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस महज खानापूरी कर रही है।टाउन एसएचओ पवन कुमार की माने तो अब पुलिस दुराचारियों का स्कैच जारी कर पहचान करायेगी।