मधुबनी।कन्हैया मिश्रा: कौमी तंजीम उर्दू के निदेशक सह प्रधान संपादक एसएम अजमल फरीद की कलम अब सदा खामोश हो गयी है।संपादक एसएम अजमल फरीद का निधन बुद्धवार के शाम 6 बजकर 45 मिनट पर पटना मेडिकल अस्पताल में हो गयी है।वे 55 वर्ष के थे।वह अपने पीछे पत्नी ,दो बेटा व एक बेटी का भरा-पूरा परिवार को छोडकर इस दुनियां से विदा हो गये है।उनके जनाजे की नमाज गुरुवार को पटना के अंजुमन इस्लामिया हाॅल में दिन के 2 बजे होगी।वहीं सुपुर्द ए खाक शाहगंज कब्रिस्तान में किया जायेगा।एसएम अजमल की तबीयत 13 जुलाई को उनके पटना स्थित आवास पर अल सुबह हो गयी थी।जिसके बाद एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलो में भर्ती कराया गया था।जानकारी दें कि एसएम अजमल फरीद के अथक प्रयास के कारण ही कौमी तंजीम उर्दू अखबार पटना, रांची और लखनउ से एक साथ प्रकाशित हो रहा है।कौमी तंजीम उनके मेहनत के कारण प.बंगाल,बिहार,यूपी और झारखंड में सफलता का परचम लहरा रहा है।कौमी तंजीम के प्रधान संपादक के निधन पर मीडियाकर्मियों व राजनीतिक दलो के कई हस्तीयों ने दुखः व्यक्त किया है।