बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने गुरुवार को बेनीपट्टी मध्य विद्यालय के छात्र व छात्राओं को पोशाक राशि का निर्धारित 7 सौ की राशि प्रति छात्र का वितरण 541 बच्चों के बीच किया। विधायक श्री झा ने स्कूल के बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की,वहीं विधायक ने विद्यालय प्रभारी को स्कूल के छात्र व छात्राओं को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने की बात कही।उधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी ने बताया कि फिलहाल 74 मध्य विद्यालयों के खाते में पोशाक मद की राशि भेज दी गयी है,लेकिन वर्ग 3 से वर्ग 5 तक के लिए राशि आवंटन नहीं होने के कारण राशि नहीं भेजी गयी है।मौके पर नित्यानंद झा,एचएम श्रीपति झा,सुनील कुमार मिश्रा,रवींद्र झा,विनय झा,राधारमण साह,जीतेंद्र झा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।