बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने गुरुवार को धकजरी के श्यामा मंदिर तालाब पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 लाख 52 हजार की प्राक्कलित राशि से निर्मित तालाब घाट का उद्घाटन किया.मौके पर विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि अभी तक उनके कार्यकाल में तालाब का जीर्णोद्वार युद्धस्तर पर किया गया है.वर्तमान उदघाटन के साथ ही अभी तक 32 तालाब घाटों का निर्माण हो चुका है.वहीं श्री झा ने कहा कि नीतीश कुमार के भेदभाव नीति के कारण बेनीपट्टी क्षेत्र का कई पथ मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुका है.जिसका संबध राज्य सरकार से सीधे जुडा हुआ है,परन्तु भेदभाव नीति के कारण बिहार सरकार गत ढाई वर्षो से मरम्मति मद में राशि नहीं दी जा रही है.जिसके कारण बेनीपट्टी-कटैया पथ,संसारी चौक से अकौर पथ,धकजरी-कचरी चौक सहित कई पथों की स्थिति दयनीय बनी हुई है.मौके पर प्रमोद कुमार चौधरी ,प्रो. मदन लाल कर्ण,राजू मिश्रा,गोविंद झा दादा,गिरधारी झा मुन्ना,डा.कृष्ण कुमार झा,सुधीर झा टून्ना,हीरा सिंह,कुमारजी,उग्रनाथ झा सहित कई लोग मौजूद थे.