पटना।जदयू के बागी विधायक नीरज कुमार बब्लू से आज अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है।रंगदारी की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को उडा देने की भी धमकी दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक नीरज कुमार बब्लू को उनके मोबाईल में मैसेज के मार्फत रंगदारी की मांग की गई है।ज्ञात हो कि विधायक नीरज कुमार बब्लू की पत्नी नुतन सिंह लोजपा के टिकट पर एमएलसी के चुनाव में खडी थी।