हिसार (हरलाखी) राजेश कुमार : चंद्रशेखर प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय, हिसार में नये सत्र 2015-2017 के लिये नये एफ्लीएशन के साथ बैचलर ऑफ़ आर्ट, बैचलर ऑफ़ कॉमर्स व बैचलर ऑफ़ साइंस के साथ प्रोफेशनल कोर्स बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमीनस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन, लाइब्रेरी साइंस व मॉस कम्युनिकेशन कोर्स में भी सिमित सीटों के लिये नामांकन की शुरुआत हो चुकी है। जिसकी जानकारी संस्थान के प्राचार्य श्री श्यामानंद तिवारी ने दी है । प्राचार्य ने बताया की क्षेत्र में उच्चस्तरीय शिक्षा व प्रोफेशनल कोर्सेज की मांग को देखते संस्थान में उच्चस्तरीय शिक्षा व कोर्सेज की व्यवस्था की गई है। जो की क्षेत्र में शिक्षा विकास के लिये अतिआवश्यक था। 10वीं या 12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स को इक्षुक छात्रों को शहर का रुख करना पड़ता था, जो की अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने साथ साथ बताया की संस्थान में नियमित शिक्षण, प्रायोगिक शिक्षा, समृद्ध पुस्तकालय, अनुभवी शिक्षक होने के साथ साथ मेधावी छात्रों के लिये संस्थान में विशेष छुट की व्यवस्था भी है।