पटना।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित बिहार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए सीएम कुमार ने कहा कि आखिर उन्हें 14-15 महीने के बाद बिहार की याद आ ही गयी।सीएम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का क्या है,वे विदेश जाते है।इतनी कम कृपा थोडे ही है जो वे अपने देश में रहे।देखना है कि वे बिहार में आकर पैकेज देते है या पैकेजिंग करते है।कंकडबाग स्थित बहादुरपुर हाउसिंग काॅलोनी स्थित पार्क में पूर्व पीएम स्व.चन्द्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि देश की जनता ने उन्हें मुख्तार-मालिक बनाया है।जब तक पीएम है,उन्हीं की चलेगी।लेकिन बिहार के लोग अब झांसे में नहीं आने वाले है।वहीं श्री कुमार ने राजस्थान सीएम बसुंधरा राजे-ललित मोदी प्रकरण पर कहा कि सब जानते है कि बसुंधरा राजे की कितने करीब है ललित मोदी,देश का विदेश मंत्री एक भगोडे को मानवीय आधार पर मदद करें,यह कोई बात नहीं।यह बहुत ही गंभीर मसला है।नीतीश ने व्यापंम घोटाला पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आज तक ऐसा कोई घोटाला नहीं हुआ,जिसमें इतनी मौते हुई हो।सरकार को निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच करानी चाहिए।