बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक प्रमुख अन्नू देवी के अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक में उर्दू नियोजन की औपबंधिक मेधा सूची के प्रकाशन पर खास चर्चा कर कई निर्णय लिये गये.वहीं प्रखंड के महमदपुर पंचायत के लदौत व गंगूली के बलिया से दो अनुकंपा के आवेदन पर निर्णय लिया गया.बीडीओ ने बताया कि बैठक में प्रखंड के शिक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए इकाई के सदस्यों के द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया.वहीं सदस्य अन्नपूर्णा देवी ने प्रखंड के परजुआर डीह के पूर्व प्रभारी पर कार्रवाई संबधी जानकारी ली.बीईओ मीना कुमारी ने बताया कि बैठक में मुख्य रुप से उर्दू शिक्षक के नियोजन संबधी बैठक की गयी है.बैठक में प्रमुख अन्नू देवी,बीईओ मीना कुमारी,बीडीओ डा.अभय कुमार,अन्नपूर्णा देवी सहित कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे.