पटना।राज्य सरकार की ओर से फर्जी शिक्षकों को दिये डेडलाईन गुरुवार को खत्म हो गयी।सूचना के अनुसार मियाद के भीतर 221 फर्जी शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है।अब विजिलेंस ब्यूरों जांच में दोषी पाये जाने पर सीधे कार्रवाई करेगी।जानकारी दें कि पटना उच्च न्यायालय ने फर्जी शिक्षकों को तय समय के भीतर स्वेच्छा से इस्तीफा देने पर क्षमादान देने की बात कहीं थी।इसके लिए कोर्ट ने 09 जुलाई तक का समय दिया था।विजिलेंस ब्यूरों ने अब माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के साथ प्रारंभिक विधालयों में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच में तेजी ला दी है।अब तक इस्तीफा देने वालों में 192 प्रारंभिक और 29 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक है।प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्रीधर सी ने बताया कि अभी सभी जिलों से पूरा आंकडा नहीं आया है।जिलावार आंकडा अगले दो दो दिनों में आ जायेगी।