पटना । बिकाश झा : पटना पुलिस ने पॉश एरिया से देर रात सौ किलो से अधिक विस्फोटक बरामद किया है। घटना के बाद पूरे मुहल्ले को खाली करवाकर सील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पूरे मुहल्ले में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। घटना में पीएलएफआइ (नक्सल संगठन) का हाथ होने की बात कही जा रही है। एसएसपी विकास वैभव ने रांची एसएसपी से मिली सूचना के बाद कार्रवाई की। राजधानी के पॉश इलाके रामकृष्ण नगर के शिवाजी नगर स्थित एक लॉज के तीन कमरों में विस्फोटक होने की सूचना मिली। इसके बाद की गई छापेमारी में करीब सौ किलो से अधिक विस्फोटक बरामद किया गया। इनमें दो किलो से लेकर 20 किलो तक के केन बम, 12 आइईडी सहित अन्य घातक विस्फोटक थे। लॉज मालिक राम प्रवेश राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद पूरे मुहल्ले को खाली करवा दिया गया। बम निरोधक दस्ता की माने तो बरामद हुए विस्फोटक से पूरा मुहल्ला उड़ सकता था। घटना को देखते हुए एसएसपी ने पूरे मुहल्ले को सील कर सर्च अभियान शुरू करवा दिया है। बताया जाता है कि सभी बमों को टाइमर घड़ी के साथ जोड़ा गया था, लेकिन घड़ी के एक्टिव न होने के चलते बड़ी घटना की संभावना बेहद कम थी। रांची पुलिस को पटना में विस्फोटक की बड़ी खेप रखी होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पटना पुलिस ने कार्रवाई की।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post