फिल्म समीक्षा : देवकला आर्ट बैनर तले र्निमित आ जी.आर विजन की नव प्रस्तुति ‘छौड़ा अगत्ती छौड़ी भगवती’ रिलीज के पहले सप्ताह के अपार सफलता के साथ सिनेमा दुसरे सप्ताह में प्रवेश कर रहा है। मैथिलि सिनेमा विशेषज्ञों की माने तो मैथिली सिनेमा के अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी एक्शन से भरपूर सिनेमा माना जा रहा है। ‘छौड़ा अगत्ती छौड़ी भगवती’ सिनेमा स्थानीय सिनेमा हॉल चित्रा टॉकिज के साथ जिले के मधुबनी शंकर सिनेमा हाॅल व जयनगर शिवम, सकरी, राजनगर, झंझारपुर, दरभंगा आशापुर में रिलीज किया गया था। बेनीपट्टी के साथ साथ अन्य जगहों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्शकों का अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। फिल्म के निर्माता मिथिलेश चौरसिया ने बताया की दुसरे सप्ताह के शुरुआत 7 अन्य जगहों पर और रिलीज किया जायेगा।
आपको बता दें की पिछले सप्ताह की 3 जुलाई को फिल्म के खलनायक विजय मिश्रा द्वारा फर्स्ट शो का शुभारंभ किया गया था। मौके पर वितरक अजय यश, अभिनेता मिथिलेश चौरसिया, निर्देशक रिम विश्वकर्मा, मैथिली सिनेमा निर्माता रमेश रंजन, हाॅल व्यवसायी राजकुमार, केशव, स्वर्णिम कुमार गुप्ता व अन्य उपस्थित थे। सिनेमा मे मिथिलेश चौरसिया, रवीना खरगा, विजय मिश्रा, शैलेश राणा, रमण मिश्रा, रत्ना, भारत भूषण, शुभ नारायण झा आदि ने अभिनय किया है। सिनेमा निर्देशक रिम विश्वकर्मा और निर्माता स्वंय मिथिलेश चौरसिया है। किसलय कृष्ण और ईद मोहम्मद ईद के लिखे हुआ गीत को पवन नारायण ने अपने संगीत से सुसज्जित किया है। सिनेमा के संगीत के क्षेत्र में पवन नारायण, माधव राय, कृतिका गौतम,मोनी श्रीवास्तव, कंचन पाण्डे, अल्का श्री आदि ने अपने समधुर आवाज दिया है।मैथिलि सिनेमा के इतिहास में किये गये इस अदभुत प्रयास के लिये BNN न्यूज़ टीम फिल्म की सफलता की कामना करता है। साथ ही मिथिलाप्रेमी व दर्शकों से आग्रह करता है की मिथिला व मैथिलि सिनेमा के विकास के लिये एक बार ‘छौड़ा अगत्ती छौड़ी भगवती’ पारिवारिक सिनेमा अपने निकटतम सिनेमा घरों में जरुर देखें।