पूरी दुनिया में फ्री wi-fi सर्विस देगा गूगल
गूगल जल्द ही न्यू यॉर्क में फ्री वाइ-फाइ सर्विस लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल कंपनी का इरादा पूरी दुनिया में फ्री वाइ-फाइ सर्विस देने का है और न्यू यॉर्क में इसी का ट्रायल किया जा रहा है। गूगल इस प्लान को लेकर इतना सीरियस है कि उसने इस काम को अंजाम देने के लिए अलग से एक कंपनी बना दी है। इस कंपनी का नाम 'साइडवॉक लैब्स' है। गूगल की यह कंपनी न्यू यॉर्क में सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस दे रही दो कंपनियों को खरीदने की तैयारी में है।

इस काम को अंजाम देने के लिए गूगल फिलहाल न्यू यॉर्क में बिग ऐपल के पुराने फोन बूथों को इस्तेमाल करने जा रहा है। इस प्रॉजेक्ट के लिए इस तरह के 10 हजार फोन बूथों को इस्तेमाल करने की तैयारी है। गूगल इन फोन बूथों में कई तरह के बदलाव लाएगा। इनके जरिए वह न सिर्फ फ्री वाइ-फाइ देगा, बल्कि लोग अपने सेलफोन भी चार्ज कर सकेंगे। लोग यहां से मुफ्त में डोमेस्टिक कॉल्स भी कर सकेंगे।

कंपनी का इरादा इन मॉडिफाइड बूथों में टच स्क्रीन लगाने का भी है, जिसके जरिए शहर की महत्वपूर्ण जगहों और ट्रांसपोर्ट वगैरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। 'ब्लूमबर्ग न्यूज' के मुताबिक फ्री वाइ-फाइ सर्विस वाले ये बूथ पतझड़ का सीजन शुरू होने से पहले ही न्यू यॉर्क में लगा दिया जाएंगे। ट्रायल सफल होने पर दुनिया के अन्य शहरों में इस प्रॉजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post