व्हाट्सएप से ऎसे भेज सकते हैं डिजाइनर मैसेज


 Trick to send long text message on Whatsapp-व्हाट्सएप से ऎसे भेज सकते हैं डिजाइनर मैसेज
जयपुर। पॉपुलर मैसेजिंग व्हाट्सएप पर अब तक यही समस्या रही है कि इसके तहत केवल लिमिटेड शब्दों में ही टेक्सट मैसेज भेज जा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वीडियो, फोटो और वॉयस मैसेज की भी लिमिट होती है। लेकिन हम आपको एक ऎसी ट्रिक बता रहे है जिसके तहत बड़ा से बड़ा टेक्सट मैसेज व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं।


इसके सबसे पहले आपको "टेक्सट आर्ट फोर व्हाट्सएप" एप डाउनलोड करना होगा। इसके तहत बड़े टेक्सट को बहुत ही आसानी से और तुंरत व्हाट्सएप के अलावा लाइन, टॉक, वीचैट, चैटऑन जैसी मैसेजिंग एप्पलीकेशन पर शेयर कर सकते हैं।


टेक्सटआर्ट फोन व्हाट्सएप एप डानलोड करने के लिए-

अपनी डिवाइस से एंड्रॉयड मार्केट में जाएं और इसे सर्च करें, जैसे ही यह एप मिले इसे सलेक्ट करें और आपकीएंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल कर लें।


व्हाट्सएप पर इस तरह करें शेयर-

स्टेप 1 -
भेजे जाने वाले बड़े टेक्सट मैसेज को इस एप के बॉक्स में डाले। इसमें दिए गए प्रीव्यू एरिया पर डबल क्लिक करके एडिट भी किया जा सकता है।

स्टेप 2 -
आप जिस डिजायन में टेक्सट को भेजना चाहते हैं उसें सलेक्ट करें।

स्टेप 3 -
इसमें उपलब्ध फोन्ट के अनुसार टेक्सट को कस्टमाइज करें।

स्टेप 4 -
नई डिजायन का कलर भी चेंज कर सकते हैं।

स्टेप 5 -
अन्य लेआउट सेंटिंग जैसे मार्जिन, एस्पेक्ट रेटियो, अलाइनमेंट आदि सेट करें।

बस आपका डॉक्यूमेंट तैयार है। इसे आप जब चाहे तब व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं। यह टेक्सट डॉक्यूमेंट एक इमेज पिक्चर की तरह शेयर होगा। इमेज पिक्चर के रूप में तैयार इस डॉक्यूमेंट को आप अपने टि्वटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, चैटऑन आदि पर प्रोफाइल फोटो के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here