मोबाइल ही नहीं, इस तरह कंप्यूटर में भी यूज कर सकते हैं व्हाट्सएप


पॉपुलर मैसेजर एप व्हाट्सएप सिर्फ मोबाइल पर ही एक्सेस की जा सकती है, लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक ऎसी ट्रिक जिसका इस्तेमाल कर आप इसे पीसी (विंडोज और मैक) पर भी यूज में ले सकते हैं। How to use Whatsapp on PC-मोबाइल ही नहीं, इस तरह कंप्यूटर में भी यूज कर सकते हैं व्हाट्सएप


यूवेव और ब्लूस्टेक ऎसे एंड्रॉयड एम्यूलेटर है जिनकी सहायता से व्हाट्सएप को पीसी पर रन करवाते हुए व्हाट्सएप काम में ले सकते हैं।


*ब्लूस्टेक एंड्रॉयड एम्यूलेटर डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। इसके बाद इसे रन करवाएं। फिर एप्स पर क्लिक करें। इसके बाद सोसल टेब पर क्लिक करते हुए व्हाट्सएप सलेक्ट करें और इसे इंस्टॉल कर लें।


*यदि आप यूवेव एंड्रॉयड एम्यूलेटर से करना चाहते हैं तो इसे डाउनलोड करें और इंस्टॉल कर लें।


*फिर व्हाट्सएप डॉट एपीके डाउनलोड करें और इसके बाद डाउनलोड की हुई फाइल को पीसी की डायरेक्टरी में मूव कर दें।


इसके बाद यूवेव अथवा ब्लूस्टेक में अपना मोबाइल नम्बर डालें (जो व्हाट्सएप अकाउंट में पहले कभी यूज नहीं किया गया हो)। इसे वेरिफाई होने में मात्र 5 मिनट का समय लगेगा जिसके आपको एक कोड भेजा जाएगा जिसे आप डालकर अपने पीसी पर व्हाट्सएप काम में ले सकते हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here