बेनीपट्टी(मधुबनी)। उच्चैठ में प्रस्तावित राजकीय महोत्सव के स्थल को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने उच्चैठ मंदिर परिसर में बैठक की। बैठक में उपस्थित लोगों ने एक राय कर अनुमंडल प्रशासन से राजकीय महोत्सव को कालिदास डीह अथवा केवीएस काॅलेज में कराए जाने की मांग की। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि उच्चैठ महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त है। उच्चैठ के समीप महोत्सव होने से इस क्षेत्र का विकास संभव है। वहीं इस महोत्सव से उच्चैठ मंदिर का भी चहुंमुखी विकास किया जा सकता है। वक्ताओं ने कहा कि उच्चैठ में महोत्सव कराने के लिए पर्याप्त संसाधन व जमीन है। उच्चैठ में महोत्सव होने से इस क्षेत्र का गौरव बढ़ेगा। वक्ताओं ने बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में महोत्सव कराने के प्रस्ताव को पुर्नविचार कर उच्चैठ में ही महोत्सव कराने का आग्रह जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से की है। समाजसेवी विनोद शंकर झा ने बताया कि उच्चैठ में ही महोत्सव कराने को लेकर मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री व अन्य मंत्रियों को मेल के माध्यम से जानकारी दी गई है। बैठक में पूर्व मुखिया प्रभात कुमार कर्ण, समाजसेवी विनोद शंकर झा उर्फ लड्डू, ओम आदर्श, रुपेश रंजन, कामोद मिश्र, जयप्रकाश साह, चंदन कुमार साह, बालाजी आदि लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post