बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के पाली गोट में शनिवार की दोपहर से हुए कथित तस्करों के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद बेनीपट्टी पुलिस देर संध्या पाली गोट में छापेमारी कर काली मिर्च लदा पीकप के साथ तीन कथित तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरलाखी थाना के अखिलेश झा व पिंटू झा के साथ बेनीपट्टी के अग्रोपट्टी के दिग्विजय नारायण यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने काली मिर्च  लदा पीकप को थाना पर लाकर जब्त कर जांच शुरु कर दी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस के गिरफ्त में धराएं दो कथित तस्कर हरलाखी के मोहनपुर गांव के है। वहीं एक अग्रोपट्टी का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने करीब 55 बोरा काली मिर्च जब्त किया है। गिरफ्तारी के अंदरखाने चर्चा है कि धराएं गये तस्कर को रास्ते से हटाने के लिए तस्करी के दूसरे गिरोह के लोगों ने पहले तो काली मिर्च लदा पीकप को लूटने का प्रयास किया। दूसरे गिरोह के सदस्य उक्त पीकप को बसैठ से पीछा कर पाली गोट में धर लिया। जिसके बाद पीकप को काली मिर्च से खाली कराया गया। पीकप के चालक को भय दिखाकर फरार करा दिया गया। सूत्रों ने बताया कि इसकी जानकारी होते ही धराएं माल के तस्कर सामने आकर दूसरे तस्कर से समझौता करने का प्रयास करता रहा। बताया जा रहा है कि देर संध्या तक समझौता नहीं होने पर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी के साथ एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक को दी गई। उधर, सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह अवर निरीक्षक सुभाष मिश्र व सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश प्रसाद मौके पर पहुंच कर कथित तस्करी के सामान के साथ तीनों को हिरासत में ले लिया। उधर धराएं कथित तस्करों ने बताया कि वो लोग सही सामान को लेकर जा रहे थे। उनके पीकप को लूटने का प्रयास किया गया है। जीपीएस के माध्यम से गाड़ी की जानकारी मिली। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post