बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय के एसडीएम प्रकोष्ठ में मंगलवार को एसडीएम के अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों के द्वारा मुख्य रुप से किरासन तेल व खाद्यान्न वितरण में निगरानी कराने की चर्चा खास तौर पर की गयी। कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा नन्कू ने सदन से निरागनी के सदस्यों को किरासन व राशन के उठाव की जानकारी एसएमएस के माध्यम से कराने की मांग उठायी। जिस पर अन्य सदस्यों ने भी सहमति प्रदान की। श्री नन्कू ने कहा कि डीलरों के द्वारा किरासन व राशन वितरण में मनमानी की जा रही है। जिस पर लगाम लगाने के लिए निगरानी टीम का गठन होना आवश्यक है। जो भी डीलर दोषी पाए जाते है, उन पर उचित काररवाई होना चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं को सही समय व सही दाम पर राशन-किरासन प्राप्त हो सके। वहीं बीजेपी के घनश्याम ठाकुर ने सदन के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को पारदर्शी तरीके से वितरण कराने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं होना चाहिए, जिससे बदनामी हो। वहीं जिप सदस्य खुशबू कुमारी ने कहा कि बैठक का कोरम पूरा किया गया है। बैठक में हरलाखी प्रमुख राजेश पांडेय उर्फ बालाजी ने कहा कि हरलाखी में कोई भी डीलर केशमेमो पर राशन-किरासन तेल का वितरण नहीं कर रहा है, जो बहुत ही दुभार्ग्यपूर्ण है। उन्होंने सदन के माध्यम से इसको लागू कराने की मांग करते हुए कहा कि राशन-किरासन का सही ढंग से वितरण कराना पूरे सदन की जिम्मेदारी है। उन्होंने सदन में बताया कि हरलाखी के फुलहर पंचायत के कमतौल गांव के डेढ़ वार्ड में मात्र तीन लोगों के पास कार्ड है। श्री पांडेय ने कार्ड विहीन लोगों को अविलंब कार्ड मुहैया कराने की मांग की। लोजपा के बचनू मंडल ने सदन के माध्यम से समय पर अनुश्रवण समिति की बैठक कराने की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के उपभोक्ता आधार सिडिंग के कारण दौड़ रहे है। जिसका निदान किया जाना चाहिए। वहीं जिप सदस्य खुशबू कुमारी ने बैठक तय समय पर नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि तय समय पर बैठक होने से कई तरह के समस्याओं का निपटारा किया जा सकता है। वहीं सदन के माध्यम से बताया कि डीलरों के द्वारा बताया जाता है कि अनाज उठाव के समय ही बोरा में कम अनाज रहता है। श्रीमती कुमारी ने इस आरोप की जांच की मांग की। वहीं बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राशन कार्डधारियों को निःशुल्क गैस दिए जाने के प्रावधान होने के बाद भी एजेंसी के द्वारा दूसरे को गैस दिए जाने का मामला उठाया। उन्होंने पूरे उज्जवला योजना के लाभुकों की जांच कराने की मांग की। वहीं कई राशन कार्डधारियों को अब तक अनाज नहीं मिलने की बात सदन में रखी। वहीं नए राशन कार्ड निर्गत की तय समय की जानकारी सदन के माध्यम से पूछी। बैठक के अंत में एसडीएम ने सभी सदस्यों के मांग पर यथोचित काररवाई करने की बात कही। इससे पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गयी। बैठक में एडीएसओ सुमन कुमार राय, बेनीपट्टी एमओ सह सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह, जदयू के  जिला उपाध्यक्ष नीरज झा, विष्णुदेव यादव, जयजयराम यादव, जिला परिषद् सदस्य शोभा भारती, सरिता देवी, मधवापुर प्रमुख सहित कई सदस्य मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post