बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के कांग्रेस विधायक भावना झा ने मंगलवार को बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के अग्रोपट्टी के एसएच-52 पथ से अग्रोपट्टी गांव तक निर्माण होने वाली सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने विधि-विधान से योजना की शिलान्यास कर कहा कि हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना उनकी खास प्राथमिकता है। विधायक श्रीमती झा ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए मुख्य रुप से सड़क की आवश्यकता अधिक होती है। विधायक ने कहा कि वे हमेशा जनता के सुख-दुख में रहने वाली बेटी है। बेनीपट्टी से उनका पारिवारिक संबंध है। इसे वे कभी भी भूला नहीं सकती है। यहां के आम-अवाम भी उन्हें काफी सम्मान देने का काम करती है। बेनीपट्टी के विकास के लिए वे हमेशा सदन से लेकर सड़क तक लड़ने का माद्दा रखती है। उन्होंने, संबेदक से समय पर सभी योजनाओं को पारदर्शितापूर्वक संपन्न कराने की नसीहत देते हुए कहा कि सभी योजनाओं से जनता को सीधे लाभ होगा। इसलिए, जल्द से जल्द योजना को पूर्ण करें। उन्होंने, उपस्थित जनता से भी योजनाओं की देखरेख करने की बात कही। विधायक ने कहा कि यहां की जनता का आशिर्वाद मिलता रहा तो बेनीपट्टी अन्य विधानसभा क्षेत्र से अधिक विकसित होगा। मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, विजय कुमार चौधरी, दीपक कुमार मंटू, सुकेश झा, रामहित यादव, कमल बैठा, ललन मिश्र, दीपनारायण यादव, श्याम यादव, मुकेश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों को पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया।